गंगापार, अगस्त 12 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। भारतगंज पुलिस चौकी के बगल में सामान लादने के लिए गयी महेंद्रा पिकअप अज्ञात चोरों ने गायब कर दिया। पिकप मालिक के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के खास मांडा निवासी रामानंद पुत्र राजाराम ने मांडा थाने में तहरीर दी कि रविवार रात सामान लोड करने के लिए वे अपनी महेंद्रा पिकअप भारतगंज पुलिस चौकी के बगल एक दुकान के सामने खड़ी करके वापस घर चले आए। सोमवार सुबह जब दुकान पर गए, तो उनकी पिकअप गायब थी। अपने स्तर से खोजबीन के बाद भी जब पिकप का पता नहीं चला, तो उन्होंने थाने में तहरीर दी। तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...