गंगापार, सितम्बर 10 -- नगर पंचायत भारतगंज की चेयरपर्सन फरा बेगम ने आखिरकार अपना बहुप्रतीक्षित चुनावी वादा निभाते हुए राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के लिए भूमि दान कर एक मिसाल पेश की है। तहसील में विधिवत प्रक्रिया पूरी कर उन्होंने यह भूमि अस्पताल के नाम हस्तांतरित कर दी। बीते नगर पंचायत चुनाव में फरा बेगम ने जनता से वादा किया था कि किराए के भवन में संचालित हो रहे राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय को स्थायी भवन उपलब्ध कराने के लिए वह स्वयं भूमि दान करेंगी और शासन-प्रशासन से अस्पताल का निर्माण कराने की पैरवी भी करेंगी। फरा बेगम के अधिवक्ता एवं मेजा बार के मंत्री अतुल वैभव द्विवेदी ने बताया कि बुधवार को चेयरपर्सन ने मौजा सिरोमनपुर स्थित भूमि राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय भारतगंज जरिये निदेशक डॉ. राजतिलक तिवारी के नाम दान कर दी है। जानकारी मिलते ही क...