गंगापार, जून 9 -- जमीन की नाप कराने गई राजस्व टीम के सामने चेयरमैन भारतगंज के शौहर व तीन ज्ञात तथा तीन अज्ञात आरोपियों ने एक अधिवक्ता व उनके दो भाइयों को गालियां देते हुए पीटा और गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की। किसी तरह जान बचाकर कस्बे से भागकर तीनों भाइयों ने अपनी जान बचाई। घटना के पांच दिन बाद एसडीएम मेजा के आदेश व अधिवक्ता की तहरीर पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के खास मांडा निवासी भुवनेश्वर त्रिपाठी मेजा तहसील में वकालत करते हैं। अधिवक्ता ने एसडीएम मेजा को प्रार्थना पत्र दिया कि चार जून को दोपहर भारतगंज कस्बे के सिरोमनपुर मोहल्ले में तहसीलदार मेजा के नेतृत्व में जमीन की नाप करने गयी टीम ने नाप में गड़बड़ी करते हुए अधिवक्ता की जमीन भी चेयरमैन के जमीन में गलत ढंग से मिलाना चाहा। अधि...