गंगापार, जून 25 -- देश को आज़ाद हुए 78 वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन मूलभूत विकास की तस्वीर आज भी कई इलाकों में अधूरी है। ऐसा ही एक उदाहरण है भारतगंज कस्बे को लालगंज मार्ग से जोड़ने वाला लिंक मार्ग, जो आज भी डामरीकरण और इंटरलॉकिंग जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। यह मार्ग न केवल कस्बे को लालगंज मार्ग से जोड़ता है, बल्कि क्षेत्र की ऐतिहासिक पहचान भी रखता है, क्योंकि इसका निर्माण सैकड़ों वर्ष पूर्व मांडा रियासत काल में पत्थरों से किया गया था। दो किलोमीटर लंबा यह संपर्क मार्ग भारतगंज के मंगलवारी बाजार से होकर पुराना सागर, कर्बला के रास्ते लालगंज मार्ग से मिलता है, लेकिन वर्तमान में इसकी हालत बेहद दयनीय है। उबड़-खाबड़ और गड्ढों से भरा यह रास्ता बारिश के मौसम में कीचड़ में तब्दील हो जाता है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।...