गंगापार, अगस्त 10 -- मांडा क्षेत्र के महुआरी खुर्द ग्राम पंचायत के मतदाता सूची में सैकड़ों ऐसे मतदाता हैं, जो भारतगंज कस्बे के मतदाता सूची में भी अंकित हैं और कस्बे तथा ग्राम पंचायत दोनों का लाभ उठा रहे हैं। सीएम पोर्टल सहित विभिन्न स्थानीय अधिकारियों से शिकायत कर मामले में जांच की तमाम लोगों ने मांग की है। मांडा विकास खंड का महुआरी खुर्द ग्राम पंचायत भारतगंज कस्बे से सटा हुआ है। भारतगंज कस्बे के सैकड़ों मतदाता महुआरी खुर्द ग्राम पंचायत के साथ ही भारतगंज कस्बे के मतदाता सूची में भी अपना नाम अंकित करा लिये हैं। यदि भारतगंज कस्बे और महुआरी खुर्द ग्राम पंचायत के मतदाता सूची का निष्पक्षता पूर्वक जांच कराया जाये, तो तमाम घपले प्रकाश में आ सकते हैं। ऐसे दोयम किस्म के तमाम मतदाता भारतगंज कस्बे और महुआरी खुर्द दोनों स्थानों पर मतदान भी करते हैं, ...