गंगापार, जून 1 -- भारतगंज कस्बे के एक सर्राफ की दुकान में सोने व चांदी के गहने चोरी के एक दिन बाद ही तीन आरोपियों को सामान सहित गिरफ्तार कर लिखापढ़ी के बाद पुलिस ने न्यायालय भेज दिया। भारतगंज कस्बे के अश्वनी कुमार केशरी ने शनिवार सायं मांडा थाने में तहरीर दी कि तीन अज्ञात चोरों द्वारा उनके दुकान से एक सोने लाकेट, एक जोड़ी बिछिया और एक पायल चोरी कर लिया है। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरु की। रविवार सुबह नौ बजे इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह, दरोगा रवि गुप्ता, सुभाष कुमार सिंह चौकी इंचार्ज भारतगंज, विक्की गुप्ता चौकी इंचार्ज दिघिया, संदीप राजपूत व कुछ सिपाही भरारी लालगंज मार्ग पर चेकिंग कर रहे थे। उसी समय मस्तान शाह बाबा के मजार के आगे एक झाड़ी के पास एक पल्सर बाइक खड़ी दिखी। पुलिस ने जब बाइक के आस पास झाड़ी में ...