दिल्ली, सितम्बर 11 -- भारत में इथेनॉल मिले पेट्रोल की बिक्री को लेकर लोगों में काफी गुस्सा दिखाई दे रहा है.जबकि सरकार और कार कंपनियां कह रही हैं कि यह सुरक्षित है.सरकार भी ई20 पेट्रोल की बिक्री का बचाव कर रही है.भारत में हाल के हफ्तों में इथेनॉल मिले पेट्रोल (ई20) की अनिवार्य बिक्री को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर इसकी खूब आलोचना की.वाहन मालिकों का दावा है कि यह ईंधन माइलेज कम करता है और पुराने वाहनों को नुकसान पहुंचाता है, जो उच्च इथेनॉल मिश्रण के लिए नहीं बने हैं.उद्योग विशेषज्ञों और कुछ सर्विस गैरेजों ने भी 2023 से पहले के मॉडल के मालिकों की शिकायतों की रिपोर्ट दी है.भारत ने 2025 तक 20 फीसदी इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य तय किया था.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छ ऊर्जा योजना के तहत इसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया गया.लेकिन हाल के हफ्तों म...