नई दिल्ली, जून 30 -- भारत और भूटान ने सोमवार को 2024-2029 के दौरान नई दिल्ली के 10,000 करोड़ रुपये के समर्थन से कार्यान्वित की जा रही परियोजनाओं की समीक्षा की। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा कि नई दिल्ली में आयोजित भारत-भूटान विकास सहयोग वार्ता में भूटान में स्वास्थ्य सेवा, कनेक्टिविटी और शहरी बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों को कवर करने वाली 1,113 करोड़ रुपये की कुल 10 परियोजनाओं को भी मंजूरी दी गई। इसमें कहा गया कि भारत और भूटान सभी स्तरों पर विश्वास, सद्भावना और आपसी समझ की विशेषता वाली 'अनुकरणीय साझेदारी साझा करते हैं। भारत-भूटान विकास साझेदारी के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करने के लिए वार्ता एक महत्वपूर्ण द्विपक्षीय तंत्र है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान कहा कि भारत भूटान की पंचवर्षीय योजनाओं के लिए धन आवंटित करता रहा है और उसने 2024-2029 को ...