बिहारशरीफ, सितम्बर 1 -- भारत, बांग्लादेश और मलेशिया ने सभी संस्करणों में लिया है हिस्सा राजगीर में खेला जा रहा एशिया कप का 12वां संस्करण बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एशिया कप मेंस हॉकी के अब तक 11 संस्करण हो चुके हैं। 12वां संस्करण राजगीर में खेला जा रहा है। भारत, बांग्लादेश और मलेशिया तीन ही टीमें है जो अब तक सभी 12 संस्करणों में हिस्सा ले चुकी है। हालांकि, इनमें से सिर्फ भारत को ही खिताब जीतने का मौका मिला है। भारत ने तीन बार खिताब जीता है। पांच बार दक्षिण कोरिया व तीन बार पाकिस्तान विजेता बना है। दोनों ही टीमें 11-11 बार एशिया कप में शामिल हुई है। इनके अलावा जापान ने 11 और चीन ने 10 संस्करणों में हिस्सा लिया है। अन्य देशों की बात करें तो श्रीलंका को चार, ओमान और हांगकांग को तीन-तीन, चीनी ताइपे, कजाकिस्तान और थाईलैंड को दो-दो बार ए...