बिहारशरीफ, जून 24 -- सिलाव में साहू समाज की बैठक में हुई चर्चा सिलाव, निज संवाददाता। शहर में मंगलवार को साहू समाज की बैठक की गयी। बैठक में समाज के लोगों को पटना में 30 जून को होने वाले भामा शाह सम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया। बैठक की अगुवाई पार्षद प्रतिनिधि शैलेन्द्र साव ने की। बैठक में पटना नगर निगम के महापौर प्रतिनिधि शिशिर कुमार शामिल हुए। उन्होंने लोगों से सम्मेलन में भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि उनका समाज राजनैतिक रूप से काफी पिछड़ा हुआ है। यह समाज मुख्यधारा से दूर है। इसके जिम्मेवार समाज के लोग है। लोग दिन-रात अपने रोजगार में लगे रहे हैं। भविष्य की चिंता नहीं करते हैं। समाज की आबादी 6 प्रतिशत से अधिक है। आबादी के अनुसार राजनैतिक भागीदारी नहीं मिल रही है। वर्तमान में मात्र 6 विधायक हैं। आगामी चुनाव में कम से कम 2...