पीलीभीत, जुलाई 1 -- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि दानवीर भामा शाह का निष्ठापूर्ण सहयोग महाराणा प्रताप के जीवन में महत्वपूर्ण और निर्णायक साबित हुआ। मातृभूमि की रक्षा के लिए महाराणा प्रताप का सर्वस्व होम हो जाने के बाद भी उनके लक्ष्य को सर्वोपरि मानते हुए अपनी संपूर्ण धन संपदा अर्पित कर दी। यह सहयोग तब दिया जब महाराणा प्रताप अपना अस्तित्व बनाए रखने के प्रयास में निराश होकर परिवार सहित पहाड़ियों में छिपके भटक रहे थे। बैठक में जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह टहलानी ने कहा कि भामा शाह अपनी दानवीरता के कारण इतिहास में अमर हो गए। भामा शाह के सहयोग न ही महाराणा प्रताप को जहां संघर्ष की दिशा दी। वहीं मेवाड़ को भी आत्मसम्मान दिया। जिला महामंत्री स्वतंत्र देवल ने कहा कि हल्दी घाटी के युद्ध के बाद महाराणा प...