पटना, जून 30 -- उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि सभी समाज के लोग दानवीर-शूरवीर भामाशाह से प्रेरणा लेते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व. सुशील कुमार मोदी ने वैश्य समाज के विकास और उनके व्यापार को बढ़ाने के लिए कई काम किए, लेकिन उन्होंने कभी इस बात का ढिंढोरा नहीं पीटा। उप मुख्यमंत्री सोमवार को बापू सभागार में आयोजित भामाशाह सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। विरोधियों पर निशाना साधते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं, चार्टर्ड प्लेन में जन्मदिन मनाते हैं, वह कभी गरीब लोगों की भावनाओं को समझ नहीं पाएंगे। वहीं, भामाशाह जागृति मंच की ओर से आयोजित इस समारोह में सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि 2020 विधानसभा चुनाव में 110 में से 18 सीटें वैश्य समाज को भाजपा ने दिया गया था, जिनमें से ...