हजारीबाग, अगस्त 6 -- बरही प्रतिनिधि। भामाशाह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, राज्यसभा सांसद झारखंड के दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर शोक सभा कर श्रद्धांजलि दी गई। प्रधानाचार्य रजनीश कुमार पांडेय ने कहा कि झारखंड के नवनिर्माण में दिशोम गुरु का योगदान अतुलनीय है। आचार्या सृष्टि लकड़ा ने उनके प्रारंभिक जीवन परिचय कराया। कहा कि शिबू सोरेन को झारखंड का गांधी भी कहा जाता था क्योंकि वे अपने बात के पक्के थे। छात्र छात्राओं और शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...