हजारीबाग, मई 28 -- बरही प्रतिनिधि। झारखंड एकेडमिक काउंसिल के माध्यमिक परीक्षा में भामाशाह विद्यालय बरही के शत प्रतिशत छात्र छात्राएं प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की। विद्यालय में प्रथम स्थान लाने वाली रिया कुमारी को 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। द्वितीय स्थान पर श्रुति कुमारी और प्रियंका सोनी ने 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। विद्यालय में तृतीय स्थान माही कुमारी को मिला। उसने 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। प्रधानाचार्य रजनीश कुमार पाण्डेय ने कहा कि विद्यालय के 84 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी थी। सभी 84 छात्र छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण किया। छात्र छात्राओं ने विद्यालय, समाज और अपने अभिभावकों का सम्मान बढ़ाया है। प्रधानाचार्य ने सफलता का श्रेय छात्र छात्राओं की अनुशासन एवं पढ़ाई के प्रति समर्पण को दिया है। कहा कि निरन्तर...