हजारीबाग, दिसम्बर 23 -- बरही प्रतिनिधि। भामाशाह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण के तहत पदमा किला और हवा महल का भ्रमण किया। शैक्षणिक भ्रमण में कक्षा 4 और कक्षा 5 के 75 छात्र छात्राएं शामिल थे। संरक्षक आचार्यों के मार्गदर्शन में शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया। शिक्षकों ने छात्र छात्राओं को बताया कि राजतंत्र में राजाओं के महल ऐसे ही बनते थे जिसमें सारी सुविधा मुहैया कराई जाती थी। भवन निर्माण और वास्तुशिल्प कमाल का होता था। शिक्षकों ने पदमा किला एवं हवा महल के माध्यम से भारतीय राजतंत्र की जानकारी दी। छात्र छात्राओं को बताया कि पुरानी इमारत के माध्यम से तत्कालीन समय में उपलब्ध सामग्रियों का समुचित उपयोग उस समय के वास्तुकार करते थे। किले की संरचना अतिथि कक्ष, रनिवास, राजद्वार, गोदाम, अस्तबल, सिंहद्वार, पेयजल हेतु तालाब,...