बेगुसराय, जून 26 -- बखरी, निज संवाददाता। आगामी 30 जून को पटना के बापू सभागार में होने वाले भामाशाह सम्मान समारोह की सफलता सुनिश्चित करने को लेकर भामाशाह विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष नरेश साह, जदयू प्रदेश महासचिव कंचन गुप्ता, पटना नगर निगम पार्षद राजू कुमार और भाजपा नेता विनोद साव देर शाम बखरी पहुँचे। यहां साहू समाज के कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। नेताओं ने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया। संतोषी नगर में हुए एक कार्यक्रम में नरेश साह ने कहा कि वैश्य और अति पिछड़ा वर्ग के बीच सबसे बड़ी संख्या तेली समाज की है, लेकिन राजनीतिक और सामाजिक प्रतिनिधित्व अपेक्षाकृत कम है। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन तेली समाज की एकजुटता का परिचायक बनेगा और समाज अपने अधिकारों की मुखर मांग करेगा। भाजपा युवा मोर्चा ...