साहिबगंज, अप्रैल 30 -- बरहड़वा। अखिल भारतीय तेली महासभा की ओर से भामाशाह की 478 वीं जयंती पर समाज के बुजुर्गो को सम्मानित किया गया। आरबी प्लैलेस में महासभा की जिला कमेटी की ओर से महादानवीर भामाशाह की जयंती समारोह राष्ट्र गौरव दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ तैलिक साहू समाज के गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से महादानवीर भामाशाह की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इससे पहले युवा प्रदेश अध्यक्ष हीरालाल साह के नेतृत्व में कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी को सम्मानित किया गया। मौके पर प्रदेश सचिव छोटू साह , प्रदेश उपाध्यक्ष नंदलाल साह , प्रदेश महासचिव शिवानंद साह आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष अनिल साह ने किया। इससे पहले कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले मेंमारे गए दिवंगत आत्मा ...