प्रयागराज, जून 29 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज व्यापार मंडल की ओर से रविवार को दानवीर भामाशाह की 478वीं जयंती को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर आयोजित सम्मान समारोह में शहर के 51 विशिष्ट व्यापारियों को व्यापारी रत्न सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी और काशी क्षेत्र के कृषि अध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में शहर उत्तरी के विधायक हर्षवर्धन बाजपेई शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन मनीष कुमार गुप्ता ने की और संचालन जिला अध्यक्ष सुशांत कुमार केसरवानी ने किया। जिलाध्यक्ष सुशांत कुमार केसरवानी ने नगर निगम की ओर से भामाशाह की प्रतिमा स्थापित करने के लिए महापौर का आभार जताया। चेयरमैन मनीष गुप्ता ने अतिथियों को माल्यार्पण, अंगवस्त्र और प्रतीक ...