मऊ, जून 30 -- मऊ। दानवीर भामाशाह की जयंती पर कम्युनिटी हॉल नगर पालिका परिषद में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षत मनोज राय, जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने दीप प्रज्वलन करके किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि व्यापारी समाज के रीढ़ होते हैं, इसलिए व्यापारियों का सम्मान आवश्यक है। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। व्यापार मंडल के अध्यक्ष डॉ. राम गोपाल गुप्त ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दानवीर भामा शाह की जयंती को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाना सराहनीय कार्य है। भामा शाह ने केवल एक राज्य मेवाड़ की अस्मिता को बचाने के लिए अपना सब कुछ मेवाड़ नरेश राणा सिंह को समर्पित कर दिया था। यह देशभक्ति और देश ह...