अलीगढ़, अगस्त 21 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शहर की पांच सड़कों को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से बुधवार को रेलवे रोड पर स्वच्छता अभियान नगर निगम की ओर से चलाया गया। रेलवे रोड, मामू भांजा समेत अन्य बाजारों में मेयर प्रशांत सिंघल, पार्षद अंशु अग्रवाल, नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा, अर्बन व एएमयू की टीम ने जन जागरूकता अभियान चलाया। व्यापारियों के प्रतिष्ठान पर पहुंच कर स्वच्छता को लेकर जागरूक किया। मेयर ने व्यापारियों से शहर को स्वच्छ बनाने के लिए सहयोग मांगा। कहा कि बिना व्यापारियों के सहयोग से शहर स्वच्छ नहीं हो पाएगा। महानगर के विभिन्न बाजारों के लाखों व्यापारियों का योगदान स्वच्छता में अहम होगा। रेलवे रोड खरीदारी करने का अहम बाजार है। यह रोड सीएम ग्रिड योजना में भी चयनित है। इसका निर्माण भी जल्द शुरू होगा। इस सड़क को स्वच्छ बनाने के लिए भी ...