चतरा, सितम्बर 13 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। भारतीय मजदूर संघ का एक प्रतिनिधिमंडल ने कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी को 17 सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा है। सौंपे गए मांग पत्र में कहा गया है कि अंडरग्राउंड खदानों में मैनराइडर,सभी कार्यस्थलों में पीने के पानी की व्यवस्था, महिला एवं पुरुष कमियों के अलग शौचालय साथ ही अंडरग्राउंड खदानों में शौचालय की व्यवस्था, नियमित गैर अधिकारी कमियों की भर्ती किया जाए, नियमित कर्मचारियों की भागीदारी न्यूनतम पचास प्रतिशत किया जाए,कोल इंडिया,सिगरेणी और नैवेली में कार्यरत सभी ठेका मजदूरों को एचपीसी, वेजेस, सामाजिक सुरक्षा, चिकित्सा सुविधा मिलना चाहिए, सुरक्षा नियमों के धड़ल्ले से हो रहे उल्लंघन पर रोक लगाते हुए सुरक्षा नियमों का शत प्रतिशत पालन किया जाए ,सी एम् पी एफ संगठन को सुचारित किया जाए, कोल उघोग में महि...