अमरोहा, सितम्बर 1 -- गजरौला। भाभी से विवाद होने पर युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। परिवार वालों ने युवती को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का अपनी भाभी से रविवार की शाम बिजली के बिल को लेकर विवाद हो गया। दोनों के बीच झगड़ा बढ़ा तो घर से शोर मचने लगा। जिसे सुनकर आसपास के लोग भी जमा हो गए। उस समय तो परिवार वालों ने दोनों को समझाकर शांत करा दिया। बताते हैं कि कुछ देर बाद युवती ने कमरे में फांसी का फंदा बनाया तथा आत्महत्या करने के लिए उस पर झूल गई। इसी बीच परिवार वालों ने युवती को देखा तो शोर मचा दिया। शोर शराबा होने पर लोग दौड़े तथा समय के रहते युवती को फंदे से नीचे उतार लिया। परिजनों ने उसे आनन फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद हाय...