बुलंदशहर, फरवरी 17 -- गुलावठी क्षेत्र के एक गांव में अपनी भाभी से दुष्कर्म करने के मामले में दोषी करार दिए गए सिपाही ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया है। बीते दिनों अपर सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वितीय वरूण मोहित निगम के न्यायालय ने सिपाही के गैर हाजिर होने के बावजूद उसे दोषी करार दिया था। आगामी 20 फरवरी को दुष्कर्म में दोषी करार दिए गए अभियुक्त सिपाही को सजा सुनाई जाएगी। गौरतलब है कि 26 जून 2022 को गुलावठी थाने में एक गांव निवासी पीड़िता महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उसने बताया था कि उसका देवर यूपी पुलिस में सिपाही है। घटना वाले दिन आरोपी देवर डयूटी कर दिन में घर आया और उसके दोनों बच्चों को कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद आरोपी ने उसके कमरे में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि बीते करीब छह साल से आरोपी ...