अमरोहा, नवम्बर 28 -- ढवारसी, संवाददाता। पति की गैरमौजूदगी में घर में घुसे चचेरे देवर ने भाभी के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता का पति शिकायत करने आरोपी के घर पहुंचा तो आरोपी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उसके संग मारपीट की। किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव निवासी महिला बीती 25 नवंबर की रात घर पर अकेली थी। पति बाहर गया हुआ था। आरोप है कि अकेला देख चचेरा देवर घर में घुस गया तथा भाभी से दुष्कर्म किया। बुधवार को पति घर लौटा तो पीड़िता ने पूरे मामले की जानकारी दी। शिकायत पर आरोपी ने भाई व सगी भाभी के साथ मिलकर पीड़िता के पति की पिटाई कर दी। घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता को संग लेकर...