फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 17 -- कम्पिल, संवाददाता थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने पति और ससुरालीजनों पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और जान से मारने की धमकी और भाभी से अवैध संबंधों का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नवविवाहिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी 21 जून 2023 को एटा जिले के एक गांव निवासी अरुण कुमार के साथ हुई थी। शादी में उसके पिता ने सामर्थ्य अनुसार फ्रिज, कूलर, वॉशिंग मशीन, बेड, अलमारी, सोने की अंगूठी व लॉकेट, घरेलू बर्तन समेत करीब छह लाख रुपये नकद दिए थे। आरोप है कि इसके बावजूद ससुरालीजन संतुष्ट नहीं हुए और शादी के समय ही कार व तीन लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। विवाहिता का कहना है कि ससुराल पहुंचने के बाद ...