कोटा। पीटीआई, अप्रैल 18 -- राजस्थान के कोटा में अपनी भाभी और पड़ोसी के प्रेम संबंध में रोड़ा बाधा बन रहे एक युवक की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शुक्रवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 25 वर्षीय व्यक्ति का खून से सना शव गुरुवार दोपहर को कोटा के डोलिया गांव में उसके घर से करीब 1.5 किलोमीटर दूर एक सुनसान जगह से बरामद किया गया। मृतक भंवरलाल भील उर्फ ​​भोला अपनी भाभी के साथ उसी घर में रहता था। महिला का पति फिलहाल जेल में है। रानपुर थाने के सर्किल इंस्पेक्टर रामविलास मीणा ने बताया कि कथित तौर पर महिला के अपने एक पड़ोसी हेमराज भील के साथ प्रेम संबंध में थे, जिस पर अपने साथी बबलू भील की मदद से भंवरलाल की हत्या करने का आरोप है। उन्होंने बताया कि कथित तौर पर यह रिश्ता करीब 2-3 साल से चल रहा था। मीणा ने बताया कि भंवरलाल...