अलीगढ़, नवम्बर 17 -- भाभी पर हमले का आरोपी जेठ चाकू समेेत गिरफ्तार लोधा, संवाददाता। रोरावर थाना क्षेत्र में अपनी भाभी पर चाकू से जानलेवा हमला कर फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने अवैध चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया है। घटना बीते मंगलवार की सुबह की है, जब शाहजमाल इलाके में रहने वाली एक महिला अपने घर की रसोई में अकेली खाना बना रही थी। तभी उसका जेठ इमरान पुत्र सुल्तान अचानक अंदर घुस आया और उसे गलत नीयत से पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर उसने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और गुस्से में आकर चाकू से महिला की गर्दन व दाहिने हाथ पर वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल महिला वहीं गिरकर बेहोश हो गई और आरोपी उसे मृत समझकर फरार हो गया था। पीड़िता के भाई ने थाने पहुंचकर मामले की तहरीर दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी। रविव...