इमामगंज, अप्रैल 25 -- बिहार के गया में एक युवक को भाभी के प्यार में अपनी जान गंवानी पड़ गई। मृतक की पहचान सोनू कुमार के रूप में की गयी है। मामला डुमरिया थाना क्षेत्र के सिंघपुर गांव का है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मुख्य आरोपी भाई समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कस्टडी में सबसे पूछताछ की जा रही है। प्रेम प्रसंग में हत्या की खबर पर तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं। स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोनू कुमार को अपने फुफेरे भाई अजय ठाकुर की पत्नी के साथ एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिस बात को जानकारी अजय को मिलने के बाद वह सहन नहीं कर सका और वह अपराधियों के साथ मिलकर 21 अप्रैल को गांव में ही चाकू से गोदकर हत्या कर दी। यह भी पढ़ें- जयमाला के बाद दुल्हन अपने आशिक संग फरार, मंडप पर इंतजार करता रह गया दूल्हा इम...