गोरखपुर, अक्टूबर 10 -- बड़हलगंज थानाक्षेत्र के कतलही गांव की घटना गोरखपुर। बड़हलगंज थानाक्षेत्र के कतलही गांव में पारिवारिक विवाद के दौरान भाभी ने अपनी बहन के साथ मिलकर ननद को दांत से काटकर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम पर भी दोनों बहनों ने हमला कर दिया। उन्होंने सिपाही सत्यम को थप्पड़ मारा और उसकी वर्दी फाड़ दी। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने तत्काल कोतवाली से महिला सिपाहियों को बुलवाया और दोनों बहनों सहित उनकी मां को हिरासत में लेकर थाने ले आई। घायल ननद का उपचार कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...