हरिद्वार, जुलाई 21 -- सिडकुल थाना पुलिस ने डालूवाला मजबता गांव में हुई युवक की हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार, जमीन कब्जाने के लिए महिला ने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर देवर की हत्या की थी। पुलिस ने सोमवार को सिडकुल थाना क्षेत्र से ही महिला समेत तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के नाम सोनिया, छोटा और अकबर हैं। छोटा और अकबर हजाराग्रांट, जबकि सोनिया खालाटीरा गांव की है। सोनिया ने पति संग हैदराबाद में रह रही थी और वहीं बैठकर उसने देवर की हत्या की साजिश रची थी और इसके लिए उसने प्रेमी छोटे को पांच लाख रुपये का लालच दिया था। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चापड़, बाइक और मृतक का मोबाइल बरामद किया है। 18 जुलाई को शव हुआ था बरामद बीती 18 जुलाई को थाना सिडकुल क्षेत्र के डालूवाला मजबता इलाके में सड़क किनारे एक अज्ञात युवक का शव ब...