गुमला, मई 12 -- चैनपुर, प्रतिनिधि । चैनपुर थाना क्षेत्र के चितरपुर गांव में पारिवारिक विवाद में भाभी ने लाठी से मार कर देवर की हत्या कर दी। शनिवार की रात शराब के नशे में धुत देवर रामलाल सीहोर और भाभी लालो सीहोर के बीच कहासुनी हो गई। इससे गुस्से में आकर लालो सीहोर ने लाठी से वार कर देवर रामलाल सीहोरकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या के आरोप में लालो सीहोर को गिरफ्तार कर लिया है। उसका पति करमन सीहोर केरल में मजदूरी करता है। परिजनों के अनुसार विवाद के बाद लालो ने गुस्से में आकर रामलाल के सिर पर लाठी से वार कर दिया। इसके बाद वह अपने कमरे में चला गया और सो गया। कुछ देर बाद जब लालो सीहोर खाना देने पहुंची, तो देखा कि रामलाल की मौत हो चुकी है। सूचना मिलने पर चैनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता...