गोरखपुर, जुलाई 21 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। थानाक्षेत्र के बघाड़ निवासिनी निर्मला देवी पत्नी जितेंद्र राजभर ने पुलिस को तहरीर देकर अपने देवर व उसके चार भाइयों पर मारपीट करने व धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका देवर जोगिंद्र 15 जुलाई को शराब के नसे में आकर उनके परिवार को गाली दी। दो चार दिन से बराबर नशे में धुत होकर मारने की धमकी देता था। उसके कहने पर प्रदुम्न व इन्दल ने उनके पति को पंच से मारने लगे। राम व झीनक उन्हें पकड़कर मारने लगे, जिससे चोटे आई है। थाने पर जाने पर तो दोबारा मारने की धमकी दिया। पुलिस तहरीर के आधार पर देवर सहित पांच के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...