नई दिल्ली, अप्रैल 17 -- यूपी के मेरठ से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपनी विधवा बहन की भलाई करने के चक्कर में देवर को ही बलि का बकरा बनाया दिया। बहन के चक्कर में देवर को लेकर पूरा चक्व्यूह भी रच डाला। इस काम में महिला का पति भी साथ देता रहा। बड़े भाई को भी अपने छोटे भाई पर तरस नहीं आया। दरअसल यहां पैसे के लालच में एक महिला ने धोखे से अपने देवर का निकाह अपनी बड़ी विधवा बहन से करा दिया। निकाह से पहले उसने देवर को अपनी बहन की बेटी की फोटो दिखाई थी, लेकिन जब निकाह के दौरान मौलवी ने नाम पढ़ा तो मामले का खुलासा हो गया। देवर ने जब विरोध किया तो महिला ने दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने की धमकी दे दी। पीड़ित ने अब एसएसपी से मिला और मदद की गुहार लगाई। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने बताया कि वह पांच भाई हैं। माता-पिता...