नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- भाभी जी घर पर हैं एक नए वर्जन के साथ वापस आ रहा है और इस वर्जन के साथ शिल्पा शिंदे शो में वापसी कर रही हैं। अंगूरी भाभी बनकर अब शिल्पा शो में आ रही हैं, लेकिन इसके साथ ही शो में कुछ नए ट्विस्ट और टर्न्स नजर आने वाले हैं। भाभी जी घर पर हैं 2.0 का पहला प्रोमो सामने आ गया है जो सोशल मीडिया पर छा गया है।क्या है प्रोमो में प्रोमो की शुरुआत होती है चारों मेन किरदार से यानी अंगूरी भाभी, तिवारी, विभूती और अनीता भाभी से जो किसी हॉन्टेड जगह जाते हैं। इसके बाद दिखाया जाता है कि अंगूरी भाभी को जो एक मूर्ति को छूती हैं और इसके बाद दिखाया जाता है अंगूरी भाभी का चेहरा और होती है शिल्पा की एंट्री और वह वह फेमस डायलॉग बोलती हैं सही पकड़े हैं।पहले शिल्पा ही थीं अंगूरी भाभी बता दें कि शिल्पा शो के शुरुआत में अंगूरी भाभी ही बनी थीं, ...