बिस्फी, जून 20 -- बिहार के मधुबनी में सौतेले बेटे एवं पत्नी ने मिलकर पिता को गोली मार कर हत्या कर दी है। घटना शुक्रवार की सुबह पांच बजे बिस्फी थाना क्षेत्र के नूरचक गांव की बतायी जा रही है। घटना का कारण जमीनी व पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। मृतक मो नौशाद 42, पिता मो मदहसन बीस साल पहले अपने बड़े भाई की पत्नी से शादी की थी। पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्तौल भी बरामद किया गया है। पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह में मो नौशाद के घर से चीखने की आवाज आयी। ग्रामीण दौड़ कर उसके घर पहुंचे तो पाया कि मो नौशाद खून से लथपथ जमीन पर गिरा था। तत्काल ग्रामीणों ने परिवार के लोगों को कमरे में बंद दिया और पुलिस की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए...