फिरोजाबाद, मई 31 -- शिकोहाबाद में प्रतापपुर रोड स्थित वृंदावन कॉलोनी में अपनी भाभी को बचाने आई महिला पर उसके बहनोई ने चाकू से हमला कर दिया। जिससे महिला घायल हो गई। महिला ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। गीता देवी पत्नी वीकेश निवासी वृंदावन कालोनी प्रतापपुर रोड का आरोप है कि 28 मई को उसका बहनोई अश्वनी पुत्र विनोद कुमार निवासी नगला कलू पीड़िता की भाभी को परेशान कर मारपीट कर रहा था। तो पीड़िता की भाभी ने उसे फोन कर घर बुला लिया। जब पीड़िता ने घर जाकर देखा तो आरोपी ने गाली गलौज करते हुए शराब के नशे में भाभी को छोड पीड़िता पर हमला कर दिया। आरोपी ने पीड़िता के हाथ पर सब्जी काटने वाले चाकू से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। महिला की चीख पुकार सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...