बुलंदशहर, अगस्त 29 -- भाभी को घायल करने के आरोपी ननद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज सिकंदराबाद। कोतवाली नगर क्षेत्र में भाभी पर छुरी से हमला कर घायल करने की आरोपी ननद के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।मोहल्ला रिसालदारान निवासी गुलबहार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी ननद नाजमीन ने अकारण उनके साथ मारपीट की। छुरी से गर्दन, हाथ पर हमला कर घायल कर दिया। शोर सुनकर पहुंचे मोहल्ले के लोगों ने उनकी जान बचाई, जिसके बाद ननद जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गई। कोतवाल ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी ननद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...