महाराजगंज, जून 24 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर एकड़ंगा गांव में नव विवाहिता दिव्यांग भाभी की हत्या के आरोपित चचेरे देवर को गिरफ्तार करने के लिए एसपी सोमेंद्र मीना के निर्देश पर एसओजी, सर्विलांस समेत चार टीम लगा दी है। इसमें से दो टीम सिंदुरिया थाना की है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है। थानाध्यक्ष का कहना है कि आरोपित को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके लिए प्रयास जारी है। विवाहिता का मायका घुघली थानाक्षेत्र के अमोढ़ा गांव में है। उसके पिता अदालत ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उसकी बेटी एक पैर से दिव्यांग है। बीते नौ जून को उसकी शादी लक्ष्मीपुर एकडंगा गांव निवासी राम अवध गुप्ता साथ हुई थी। दामाद भी मूकबधिर है। मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि दामाद के चचेरे भाई ने बे...