लातेहार, नवम्बर 2 -- चंदवा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के लाधुप पंचायत अंतर्गत पिरदाग गांव में शुक्रवार को हुई महिला पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले को लेकर चंदवा थाना में कांड संख्या 242/25 में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिरदाग निवासी शमा परवीन, पति इमरान खान, पर उनके देवर हमजा खान (उम्र लगभग 19 वर्ष, पिता स्व. अहमद खान) ने घातक हथियार से हमला किया था। शुक्रवार की दोपहर किसी बात को लेकर देवर-भाभी के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद हमजा खान ने हथौड़ी से शमा परवीन के सिर पर वार कर दिया। इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद परिजनों ने घायल शमा परवीन को तुरंत कुडू अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया ग...