बदायूं, अगस्त 18 -- भाभी के साथ खेत में घास लेने गई किशोरी जंगल से अचानक लापता हो गई। पुलिस ने किशोरी की मां की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। मामला उझानी कोतवाली के एक गांव का है। यहां 15 अगस्त को किशोरी अपनी भाभी के साथ खेत में घास लेने गई थी। घास काटते समय किशोरी लापता हो गई। भाभी ने काफी देर तक खेतों में तलाश की, लेकिन नहीं मिली। इसके बाद घर आकर परिजनों को जानकारी दी। परिजन जब खेतों में तलाश करने पहुंचे तो उन्हें जंगल में किशोरी की चप्पल पड़ी मिली। जिससे उन्हें अनहोनी की आशंका सताने लगी। किशोरी की मां ने बताया कि दो माह पहले उनकी बेटी के पास एक मोबाइल मिला था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लापता किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...