कौशाम्बी, सितम्बर 29 -- मंझनपुर, संवाददाता। चित्रकूट जिले के राजापुर क्षेत्र की एक 18 वर्षीय युवती ने बताया कि उसकी भाभी का मायका महेवाघाट इलाके में है। पीड़िता की मानें तो वह अक्सर भाभी के मायके आती-जाती है। वहां पर महेवाघाट क्षेत्र के ही एक युवक की दो बहनें ब्याही हैं। युवक अपनी बहनों के यहां आता-जाता है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी युवक उसे देखकर अश्लील गानें गाता है। इसका विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए झगड़ा करने पर आमादा हो जाता है। पीड़िता की तहरीर पर रविवार को पुलिस ने मुकदमा कायम कर लिया है। थाना प्रभारी प्रभु नाथ सिंह ने बताया कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...