मुजफ्फरपुर, सितम्बर 1 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काजीमोहम्मदपुर इलाके के शिवपुरी मोहल्ले से चार माह से लापता तीन बच्चों की मां को नोएडा से बरामद किया गया है। प्रेमी गौरव कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला रिश्ते में गौरव की बहन की ननद बताई गई है। मुजफ्फरपुर से भागने के बाद दोनों नोएडा में रह रहे थे। इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने वहां छापेमारी कर यह कारवाई की है। पूछताछ के बाद सोमवार को महिला का कोर्ट में बयान कराया गया। यहां महिला ने बताया कि वह अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ रह रही थी। थानेदार जयप्रकाश कुमार ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कार्रवाई के बाद महिला को प्रेमी के साथ भेज दिया गया है। बताया गया कि महिला मूल रूप से मधुबनी जिले के बासोपट्टी गांव की रहनेवाली है। पति कतर में रहता है। महिला को 16...