हाथरस, जुलाई 25 -- अलीगढ़ जिले में बेमेल मोहब्बत की चर्चाएं अभी थमी नहीं थीं कि अब हाथरस में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां एक तीन बच्चों की मां अपनी भाभी के 14 साल के भाई की मोहब्बत में चूर हो गई। दोनों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि फिर भागने का प्लान बना लिया। मौका पाते ही महिला नाबालिग प्रेमी को लेकर फरार हो गई। तीन दिन तक जब दोनों का कोई पता नहीं चला तो परिजन थाने पहुंचे। बेमेल मोहब्बत की दास्तां सुनकर पुलिसकर्मी भी दंग रह गए। फिलहाल पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति मजदूरी करते हैं। इनकी शादी अलीगढ़ के जलाली क्षेत्र में रहने वाली महिला से हुई थी। इन पर दो बेटी व तीन बेटे हैं। दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है। उनके घर पर जलाली निवासी महिला का आना-जाना था, जो उनकी बड़ी बेटी की ननद है। ...