लखीमपुरखीरी, मई 19 -- खमरिया,संवाददाता। धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से किशोरी अपने प्रेमी संग फरार हो गई। जाते वक्त किशोरी घर में रखे अपनी भाभी के सारे जेवर भी समेट ले गई। किशोरी के पिता ने दो लोगों के विरुद्ध धौरहरा में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली क्षेत्र के एक ग्रामीण ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा कि उसकी 15 साल की नाबालिग बेटी को गांव का सुनील अपने सहयोगी रामपाल के साथ बहला फुसलाकर भगा ले गया। घटना रात के करीब 11 बजे की है। जब परिवार के लोग सो गए थे। आरोप है कि किशोरी जाते वक्त अपने साथ भाभी के जेवर भी ले गई। धौरहरा पुलिस ने सुनील और रामपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...