संतकबीरनगर, नवम्बर 12 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में मायके से एक महिला अपने दोनों बच्चों के साथ छोटी भाभी का आभूषण लेकर लापता हो गई। काफी तलाश के बाद महिला और उसके दोनों बच्चों का पता नहीं चला। पीड़ित पिता ने मंगलवार को कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर गुमशुदगी दर्ज कराया है। पीड़ित पिता ने बेटी और नातिन को ढूंढने की गुहार लगाई है। पीड़ित पिता का आरोप है कि उसकी 32 वर्षीय बेटी अपने दो बच्चों के साथ उसके घर पर चार माह से रह रही थी। आरोप है कि 10 नवंबर को सुबह आठ बजे उसके घर से अपने दोनों बच्चों के साथ उसकी छोटी बहू का सारा आभूषण लेकर चली गई। नाते-रिश्तेदार के वहां पूछने और तलाश करने पर नहीं मिली। बेटी अपने साथ मोबाइल भी लेकर गई है, जो अभी तक बंद है। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि इस मामले में गुमशुदगी ...