मेरठ, मार्च 20 -- मेरठ के मवाना थाना परिसर में मंगलवार को एक युवक ने आत्महत्या का प्रयास कर सनसनी फैला दी। युवक ने फांसी लगाने के लिए पेड़ पर फंदा डाल दिया। गनीमत रही कि ऐन मौके पर पुलिस ने उसे बचा लिया। युवक का आरोप था कि उसकी भाभी उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही है। उसकी थाने में दी गई तहरीर पर पुलिस उसे परेशान कर रही है। मोहल्ला मुन्नालाल निवासी युवक का अपने चचेरे भाई से लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है। कई बार दोनों पक्षों में नोकझोंक हो चुकी है। आरोप है कि चचेरे भाई की पत्नी युवक को जेल भिजवाने की धमकी दे रही है। उसने एक झूठी तहरीर थाने में दे दी है, जिस कारण पुलिस उसे परेशान कर रही है। इससे परेशान होकर युवक मंगलवार को थाने पहुंच गया। उसके दो बच्चे भी साथ रहे। युवक ने थाना परिसर में पेड़ पर रस्सी डालकर फांसी लगाने का प्रयास क...