चंदौली, जून 23 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र के नरौली गांव निवासी अशोक यादव की पुत्री कृति करूणा का चयन भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में वैज्ञानिक अधिकारी के रूप में हुआ है। इसके चयन पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। पिता सहित परिजनों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी है। नरौली गांव के अशोक कुमार यादव सीआईएसएफ में इंस्पेक्टर के पद पर हैं । इनके एक पुत्री कृति करूणा और एक पुत्र केशव किशोर है। केशव किशोर नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) रायपुर से बीटेक कर बंगलूर में मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत है। कृति ने कठिन परिस्थितियों में पढ़ाई कर यह मुकाम हासिल किया है । कृति ने बीटेक की पढ़ाई मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट गोरखपुर और एम टेक की पढ़ाई आईआईटी जोधपुर से किया है। कृति करुणा का भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (बार्क) ...