नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- भाबीजी घर पर हैं सीरियल में अनोखेलाल सक्सेना के रोल में सानंद वर्मा ने कई थप्पड़ खाए थे। अब उन्होंने वेब सीरीज फर्स्ट कॉपी से जुड़ा एक ऐसा थप्पड़ कांड बताया है जिसके लिए उनके मन में बहुत नाराजगी है। सानंद ने बताया की शूट के दौरान गुलशन ग्रोवर ने उन्हें असल में तेज थप्पड़ मार दिया था। उन्हें अंदर से इतना गुस्सा आया कि लगा था कि उनका गला काट दें या कुर्सी उठाकर मार दें लेकिन वह मुस्कुराते रहे। सानंद ने बताया कि उन्होंने पहले बोला भी नहीं था कि असली थप्पड़ मारेंगे वरना वह मानसिक रूप से तैयार हो जाते।लग रहा था गला काट दूं सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में सानंद वर्मा बोले, 'फर्स्ट कॉपी वेब सीरीज में गुलशन ग्रोवर ने मुझे वाकई तेज मारा था, एकदम असली। अंदर से मुझे लग रहा था कि इस आदमी का गला काट दूं लेकिन मैंने कुछ नहीं कहा। ...