जमशेदपुर, अक्टूबर 8 -- जमशेदपुर।भानू मांझी गिरोह के सक्रिय सदस्य मनीष सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस ने इस मामले में अगला कदम उठाया है। कदमा थाना पुलिस मनीष को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी ताकि फरार गिरोह सरगना भानू मांझी के ठिकाने और नेटवर्क का पता लगाया जा सके। भानू मांझी के ठिकाने तक पहुंचने की कोशिश पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में मनीष ने कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं, जिनके आधार पर पुलिस अब भानू मांझी के संभावित ठिकानों पर नजर रख रही है। माना जा रहा है कि भानू मांझी फिलहाल राज्य की सीमा से बाहर छिपा हो सकता है। पुलिस उसके मोबाइल लोकेशन, पुराने संपर्कों और सहयोगियों की गतिविधियों की बारीकी से जांच कर रही है। हथियार सप्लाई चैन पर भी फोकस एसएसपी पीयुष पांडे के निर्देश पर गठित विशेष टीम अब यह पता लगाने में जुटी है कि ग...