शिमला। एएनआई, जुलाई 4 -- हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में भानुपली-बिलासपुर-बेरी रेलवे लाइन निर्माण के खिलाफ एक जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की गई है। हाईकोर्ट ने इस मामले में भारत सरकार और अन्य संबंधित एजेंसियों को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब मांगा है। इस मामले की सुनवाई कर रही चीफ जस्टिस जी.एस. संधावालिया और जस्टिस रंजन शर्मा की डिवीजन बेंच अगली सुनवाई 13 अगस्त, 2025 तय की है। बिलासपुर के एक सोशल वर्कर रजनीश शर्मा द्वारा 30 जून, 2025 को हाईकोर्ट में पीआईएल दायर की गई थी। याचिका में उन ग्रामीणों की दुर्दशा को उजागर किया गया है, जिनके घरों में भानुपली-बिलासपुर-बेरी रेलवे लाइन के लिए सुरंग बनाने के काम के चलते दरारें पड़ गई हैं। याचिकाकर्ता का आरोप है कि निर्माण कार्य 'अवैज्ञानिक तरीके' से किया जा रहा है, जिससे लोगों की जान को खतरा है और संपत...